इसी क्रम में आपदा प्रतिवादन दल ने भूकम्प आने के समय किए जाने वाले संयमित और घबराहट रहित व्यवहार करने के संबंध में छात्रों को नाट्य मंचन द्वारा अवगत कराया। प्रतिवादन दल ने एक कक्षा के रूप में बैठकर भूकम्प की परिस्थितियों का सामना करने के लिए क्या करना चाहिए एवं क्या नहीं करना चाहिए के विषय में बताया।
अंत में विद्यालय की प्राचार्य डाॅ माला तिवारी ने इंस्पेक्टर नरेंद्र आर्या व राज्य आपदा प्रतिवादन दल का आभार व्यक्त करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम को छात्रों के लिए आपदा के प्रति सजग व सचेत करने वाला बताया।
must read it
must read it
see also it