must read it
इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा अल्मोड़ा चिड़ियाघर, अग्नि शमन केंद्र अल्मोड़ा, आँचल दुग्ध केंद्र एवं शॉपिंग सेंटर का भ्रमण कराया गया.
must read it
विद्दार्थियों को विभिन्न व्यवसायिक कोर्स मोटर मैकेनिक, टर्नर, फिटर, सर्वेयर,इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई. अग्नि शमन केंद्र में आग बुझाने के यंत्र दिखाए गए एवं आग बुझाते समय किन किन सावधानी रखनी चाहिए इस पर प्रकाश डाला गया.
इस अवसर पर प्रधनाचार्य डा. कैलाश सिंह डोलिया,सहायक अध्यापिका समीना खान,अंजलि बिष्ट, राजू आर्य,अरुण रौतेला,रूचि आर्य, लक्की आर्य, भावना, सीमा, रौशनी, सुनीता पटेल,भावना चम्याल,रोहित,रजनी, रोहित,मोहित,राजेश,मुकेश,प्रदीप आदि विद्दार्थी थे