जीआईसी लोहाली के बच्चों ने देखी पीएमश्री जीआईसी हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब

Children of GIC Lohali saw Atal Tinkering Lab of PMShri GIC Hawalbagh अल्मोड़ा: राजकीय इंटर कॉलेज लोहाली के 70 विद्यार्थियों एवं 8 शिक्षक शिक्षिकाओं का…

Screenshot 2024 1113 173708

Children of GIC Lohali saw Atal Tinkering Lab of PMShri GIC Hawalbagh

अल्मोड़ा: राजकीय इंटर कॉलेज लोहाली के 70 विद्यार्थियों एवं 8 शिक्षक शिक्षिकाओं का दल शैक्षिणिक भ्रमण पर पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब देखने आया।


इस अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, 3 D प्रिंटिंग, मशीन लर्निंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं लैब में हो रहे नवाचारों पर प्रकाश डाला।


विद्यालय के छात्र रवि काण्डपाल ने विद्यार्थियों को ब्लाइंड स्टिक, होम ऑटोमेशन, स्मार्ट डस्टबिन, ड्रोन, स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर की जानकारी हैंड्स ऑन के माध्यम से प्रदान की।


बरखा आर्या ने एटॉमिक स्ट्रक्चर और पिन होल कैमरा के बारे में बताया। अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के समन्वयन प्रमोद कुमार ने विभिन्न प्रकार के सेंसर्स के बारे में प्रयोग कर बताया।
प्रीति लोहनी ने कोशिका, कोशिका के विभिन्न भाग व ह्यूमन बॉडी पार्ट्स के बारे में मॉडल से समझाया।


विद्यार्थियों ने बताया कि लैब देखकर उनकी विज्ञान के प्रति और रुचि जागृत होगी। इस अवसर पर डॉ. महेश चंद्र मठपाल, डॉ. हिमांशी बिष्ट, भावना गोस्वामी, दीप्ति बोरा, नीति कोठियारी, गौरव प्रकाश जोशी, हेमा जोशी, विक्रम सिंह मेहता, संजय पांडे, सुनीता बोरा, भगवत सिंह बगडवाल, प्रीति लोहनी उपस्थित थे।