दीपावली : सोर वैली पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बनाई रंगोली और रंगीन दीये

पिथौरागढ़। दीपों और खुशहाली के पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में सोर वैली पब्लिक स्कूल, पिथौरागढ़ में विद्यार्थियों के बीच रंगोली और रंगीन दीए बनाने की…

IMG 20221019 WA0049

पिथौरागढ़। दीपों और खुशहाली के पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में सोर वैली पब्लिक स्कूल, पिथौरागढ़ में विद्यार्थियों के बीच रंगोली और रंगीन दीए बनाने की प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पलक वर्मा और तनुजा पन्त प्रथम, संतोषी राणा व उर्मिला धामी द्वितीय, निवेदिता पाठक तथा स्वास्तिका पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे।


जूनियर वर्ग में रीतिका टम्टा और जिया प्रथम, यशस्वी जोशी व अनुष्का धामी द्वितीय शिवांस तिवारी और मानवी तृतीय स्थान पर रहे। विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों की रंगीन दीपक बनाने की प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की निदेशक डॉ उमा पाठक ने उनकी कला के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य लीलावती जोशी और समस्त स्टॉफ ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

19 PTHP 1