children fair at Government Primary School Sirad on 1st August
अल्मोड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड़ में 1 अगस्त को बाल मेले (children fair) का आयोजन किया जायेगा। इस मेले में प्राथमिक विद्यालय सिराड़ के बच्चों के अलावा, प्राथमिक विद्यालय शीतलपानी और चितई के बच्चे भी प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा संकुल क्षेत्र के हर प्राथमिक विद्यालय से एक अध्यापक भी प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजन और विद्यालय के सहायक अध्यापक रमेश सिंह दानू ने बताया कि बाल मेले में बच्चों के लिए भाषा विकास से संबंधित नाटक, प्रस्तुतिकरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास, भाषा कौशल सुधार के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 9 बजे से प्रारम्भ होगा।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता पाठक ने बताया कि यह आयोजन (children’s fair)विद्यालय के अलावा विद्यालय की प्रबंधन समिति, अभिभावक समिति, ग्रामप्रधान और अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी अभिभावकों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।