Children’s fair held at Government Primary School Odla, children showed talent
अल्मोड़ा, 21 नवंबर 2022— राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ओडला (गोविंदपुर)(Government Primary School Odla) में बाल मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। और प्रतीकात्मक स्टॉल लगाकर क्रय विक्रय का सटीक प्रस्तुतिकरण किया।
इस मौके पर सेन्ट्रल बैंक आफ दौलाघट के प्रबंधक ने भी बच्चों को विभिन्न जानकारियां दी। विद्यालय में बच्चों के अलावा अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की भी सराहना की।
Milk price hike : दूध के दामों में फिर बढ़ोतरी, अब इतने का मिलेगा 1 किलो दूध
https://m.uttranews.com/article/milk-prices-hiked-again/184164
बच्चों के बीच ईनामी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक गीता, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट,राजबीर, सौरव जोशी, आरती लटवाल, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश बोरा, भुवन जोशी सहित कई लोग उपस्थित थे।