दिल्ली। इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ मिनटों पूर्व ही देश के नाम संबोधन करते हुए ऐलान किया है कि आगामी 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना रोकथाम का टीका लगाया जाएगा।
Pithoragarh – देवलथल में जरूरतमंदों को बांटे गये कंबल
इस निर्णय का फायदा देश की बड़ी आबादी को होगा क्योंकि वर्तमान तक देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया था। बताते चलें कि कोरोना वायरस के नये वेरियंट ओमीक्रान ने इन दिनों तेजी से प्रसार किया है जिसे देखते हुए भी यह निर्णय लिया गया है।
देवभूमि हुई शर्मशार, 13 साल की बच्ची को खेत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार अभी तक भारत में लगभग 61 फीसदी लोगों को टीकों की दोनों डोज लग चुकी हैं बताया गया कि देश में 90% लोगों को कोरोनावायरस का पहला टीका अवश्य लग चुका है।