10 साल से बड़े बच्चों का Post Office में खोले खाता, हर महीने मिलेंगें 2500 रुपये, जानिए कैसे

Post Office की Scheme उनके लिए है जो कम जोखिम के साथ मुनाफा चाहते हैं। Post Office की MIS एक ऐसी saving scheme है जिसमें…

children-above-10-years-of-age-open-accounts

Post Office की Scheme उनके लिए है जो कम जोखिम के साथ मुनाफा चाहते हैं। Post Office की MIS एक ऐसी saving scheme है जिसमें आप एक बार पैसा लगाकर हर महीने interest के रूप में इसका लाभ ले सकेंगे।

इस account में कई फायदे मिल रहे हैं। यह account 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है। अगर आप अपने बच्चों के नाम से ये special account खुलवाते हैं तो हर महीने आपको जो interest मिलेगा उसे आप tuition fees भर सकते हैं। आइए जानते हैं इस scheme की सभी details।

कहां खुलेगा खाता

Post office के इस अकाउंट को आप किसी भी post office में जाकर खुलवा सकते है। इसके तहत कम से कम 1000 रुपए ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपए जमा किया जा सकता है। इस समय इस Scheme के तहत interest rate 6.6% है। अगर बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक है तो आप उसके नाम से ये account खुलवा सकते हैं और अगर कम है तो उसके बदले parents यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस scheme की maturity 5 सालों की होती है। उसके बाद इसे बंद किया जा सकता है।

जानें calculation

अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल है और आप उसके नाम पर 2 लाख रुपए जमा करते हैं तो हर महीने आपका interest 6.6 % की वर्तमान दर से 1100 रुपए बनेगा। 5 साल में ये interest कुल 66 हजार रूपए बनेंगे और लास्ट में आपके 2 लाख रुपए return भी हो जाएंगे। इस तरह से छोटे से बच्चे के लिए आपको 1100 रुपए मिलेंगे जिसे आप उसकी पढ़ाई-लिखाई में इस्तेमाल कर सकते हैं। parents के लिए ये राशि एक अच्छी मदद बन सकती है।

जानिए हर महीने मिलेंगे कितने रुपए

इस account की खासियत है कि इसे single या 3 adult मिलकर joint account भी खुलवा सकता है। अगर इस account में आप 3.50 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको वर्तमान दर से हर महीने 1925 रुपए मिलेंगे। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह बड़ी रकम है।

इस interest के पैसे से आप school fees, tuition fees, pen-copy के खर्च आसानी से निकाल सकते हैं। इस स्कीम की maximum limit यानी 4.5 लाख जमा करने पर per month 2475 रुपए का लाभ ले सकते हैं।