लावारिस घूम रहे नाबालिग को चाइल्ड हेल्प लाइन ने परिजनों से मिला़या

अल्मोड़ा – हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर लावारिस घूम रहे बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन ने अल्मोड़ा में परिजनों के सुपुर्द किया |चाइल्ड हेल्प लाइन ने महज…

IMG 20190424 WA0143
IMG 20190424 WA0143


अल्मोड़ा – हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर लावारिस घूम रहे बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन ने अल्मोड़ा में परिजनों के सुपुर्द किया |चाइल्ड हेल्प लाइन ने महज एक दिन में उसके परिजनों का पता लगाया| यह बालक पुलिस टीम को सोमवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर घूमता हुआ मिला था |
पुलिस टीम द्वारा विमर्श चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 को सुपुर्द किया गया काउंसलिंग  के दौरान बच्चे द्वारा अपना नाम नवीन चंद्र पिता हरि राम माता लीलावती ग्राम क्योना बताया गया 
व साथ ही यह भी बताया गया कि वह अपने घर से भाग कर नौकरी की तलाश में आया हैं।इसके बाद नैनीताल  चाइल्ड लाइन द्वारा उक्त बच्चे की जानकारी अल्मोड़ा संजीवनी चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 को दी गयी
जिसके बाद चाइल्ड लाइन अल्मोड़ा द्वारा उक्त बच्चे के परिजनों की खोजबीन कर उन्हें बच्चे की जानकारी दी गयी।
बुधवार को नैनीताल चाइल्ड लाइन टीम बच्चे को लेकर अल्मोड़ा बाल कल्याण समिति के कार्यालय पहुुंची जहांं पर अल्मोड़ा चाइल्ड लाइन से चंदन सिंह,अजय अधिकारी ,नीलिमा भट्ट व बच्चे की माँ मौजूद थी समिति द्वारा बच्चे की माँ की काउंसलिंग करके बालक को उन्हें सुपुर्द किया गया। अपने बेटे को सकुशल पाकर मां ने पूरी टीम का आभार जताया |