रामनगर में बस से कुचलकर बच्चे की मौत

रामनगर। रामनगर में बस से कुचलकर बच्चे की मौत हो गई है। घटना आज सुबह की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन साल के बच्चे…

FB IMG 1573450782630

रामनगर। रामनगर में बस से कुचलकर बच्चे की मौत हो गई है। घटना आज सुबह की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन साल के बच्चे विमल को बस ने कुचल दिया। घटना के बाद लोग बस मालिक को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े लोग,मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हर गिरी गोस्वामी, कोतवाल रवि सैनी, पीरुमदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता कर रहे है।


सेंट जोसेफ स्कूल की बस से कुचलकर 3 वर्ष के बच्चे की मौत हुई है। बस संंख्या HP 20 A2619 नंबर की यह बस प्रिंसपल यू एस आर हिंदू इंटर कॉलेज,बसई पीरुमदारा के नाम पर पंजीकृत है और यह बस राजेंद्र त्रिपाठी नाम के व्यक्ति के नाम पर अंडर चार्ज चल रही है।

https://uttranews.com/2019/11/11/almora-market-will-remain-closed-on-tuesday/