बाल मन में दिखाई दी, प्रदूषण, उर्जा संरक्षण और प्राकृतिक संशाधनों को बचाने की चिंता,डीएम ने की बाल वैज्ञानिकों के वैज्ञानिक सोच की सराहना पढ़ें पूरी खबर

जिलास्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में 64 बाल वैज्ञानिकों ने लिया भाग,10 फीसदी प्रदर्शनियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा चयन अल्मोड़ा। इन्स्पायर अवार्ड…

vigyan 1

जिलास्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में 64 बाल वैज्ञानिकों ने लिया भाग,10 फीसदी प्रदर्शनियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा चयन

अल्मोड़ा। इन्स्पायर अवार्ड 2018-19 की जिला स्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा में हुआ। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व एन0आई0एफ0 के सौजन्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस नवाचारी कार्यक्रम में जनपद स्तर से कक्षा 01 से 06 तक के निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों को चयनित किया जाता है। जिन बच्चों द्वारा वैज्ञानिक विचार एवं नवाचार द्वारा उत्कृष्ट प्रोजेक्ट बनाये जाते है उनका चयन जनपद स्तर, प्रदेश स्तर के बाद राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है इसमें जनपद स्तर पर कुल 64 बच्चों का चयन किया गया है। जिन्हें दस हजार रू0 छात्रवृत्ति के रूप में दी गयी है। जनपद स्तर से कुल 10 प्रतिशत प्रतिभागियों का चयन प्रदेश स्तर के लिए किया जाना है जिन बच्चों के माडल एवं प्रदर्शनी सर्वश्रेष्ठ होगी। प्रदर्शनी जीआईसी के तीन कक्षों में आयोजित हुई अधिकांश प्रदर्शनिया प्रदूषण, जल संरक्षण, उर्जा संरक्षण और सुगम यातायात को लेकर बनाई गई थी। डीएम नितिन भदौरिया ने प्रदर्शनी का निरीक्षण ​कर बाल वैज्ञानिकों की सोच की सराहना की।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालयी छात्रों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि यहाॅ पर बच्चों द्वारा जो माडल प्रस्तुत किये गये है वह प्रशंसनीय है। साथ ही दूरूस्त विद्यालयों से बच्चों का विज्ञान के प्रति ऐसा रूझान अपने आप में सराहनीय है। उन्होंने बच्चों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रतिभा दिखाने के लिए कठोर परिश्रम करने को कहा साथ ही कहा कि वर्तमान का युग सूचना एवं प्रौद्योगिकी का है इसलिए इस क्षेत्र में बच्चों को अभी से तैयारी करनी होगी। इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एच0बी0 चन्द, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार टम्टा, सह संयोजक प्रकाश त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र पाठक, राजेश बिष्ट, बी0सी0 पाण्डे, माया उप्रेती, हेमलता पंत, डा0 कपिल नयाल, नंदा बल्लभ पांडे सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं छात्र-छात्रायें व उनके मुख्य संदर्भदाता शिक्षक उपस्थित थे।

vaigyanik 2