सम्मानः अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक प्रतियोगिता के कांस्य पदक विजेता ललित जोशी को मुख्य सचिव ने किया सम्मानित

Honor: Chief Secretary honored Lalit Joshi, bronze medalist of All India Civil Services Athletic Competition मुख्य सचिव एसएस संधु द्वारा सचिवालय स्वीट्स को बधाई एवं…

Chief Secretary honored Lalit Joshi, bronze medalist

Honor: Chief Secretary honored Lalit Joshi, bronze medalist of All India Civil Services Athletic Competition

मुख्य सचिव एसएस संधु द्वारा सचिवालय स्वीट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस प्रकार की फिजिकल गतिविधियों को आवश्यक बताया। इस दौरान मुख्य सचिव ने 28 से 30 मार्च को गुड़गांव में हुई अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस की एथलेटिक प्रतियोगिता के कांस्य पदक विजेता ललित चन्द्र जोशी को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में ललित ने 800 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

देहरादून, 16 अगस्त 2022- आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर सचिवालय एथलेटिक एंड फिटनेस क्लब के 42 अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय झंडे के साथ 15 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर सचिवालय परिसर में झंडारोहण पर उपस्थित हुए।


इस अवसर पर मुख्य सचिव एसएस संधु द्वारा सचिवालय स्वीट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस प्रकार की फिजिकल गतिविधियों को आवश्यक बताया।

इस दौरान मुख्य सचिव ने 28 से 30 मार्च को गुड़गांव में हुई अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस की एथलेटिक प्रतियोगिता के कांस्य पदक विजेता ललित चन्द्र जोशी को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में ललित ने 800 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

Chief Secretary honored Lalit Joshi, bronze medalist
Chief Secretary honored Lalit Joshi, bronze medalist


इस अवसर पर मुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिवालय परिवार की समस्त अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सरकारी कामकाज एवं विकास के कार्ययोजना बनाने समय समाज के निचले गरीब व्यक्ति के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के लिए कहा गया, तथा उपस्थित धावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Chief Secretary honored Lalit Joshi, bronze medalist
Chief Secretary honored Lalit Joshi, bronze medalist