Uttarakhand- जानें क्या है मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना शुरू की है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक जनपद के 150…

cm

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना शुरू की है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक जनपद के 150 बालक एवं 150 बालिका अर्थात प्रदेश में कुल 3900 बालक/बालिकाओं को एक वर्ष तक प्रतिमाह रु 1500/- की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। छात्रवृत्ति केवल 08 से 14 आयु तक (08-09 वर्ष 09-10 वर्ष, 10-11 वर्ष, 11-12 वर्ष, 12-13 वर्ष, 13-14 वर्ष के प्रत्येक आयुवर्ग के 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी) के प्रति जनपद 300 खिलाड़ियों को दी जायेगी।

खेल निदेशालय, उत्तराखंड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु प्रत्येक विद्यालय से 02 बालक एवं 02 बालिकाएं (प्रति आयुवर्ग) का चयन संबंधित विद्यालयों द्वारा स्वयं किया जायेगा। तदोपरान्त चयन विभिन्न स्तरों पर गठित समितियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर किया जायेगा, जिसके अंतिम चयन की प्रक्रिया जनपद स्तर पर होगी। संपूर्ण चयन प्रक्रिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के पर्यवेक्षण में सम्पन्न होगी।

चयन प्रक्रिया हेतु स्थल एवं तिथियों की जानकारी हेतु संबंधित जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा प्रदान की जायेगी। न्याय पंचायत या वार्ड स्तर पर अभ्यर्थियों का पंजीकरण करना अनिवार्य है। आयु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड एवं स्थायी निवास प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रति प्रतिभागी को साथ लाना अनिवार्य है।

योजना के संबंध में अधिक जानकारी संबंधित जनपद के जिला खेल कार्यालय एवं खेल विभाग की वेबसाइट- www.sports.uk.gov.in/Scholarship से प्राप्त की जा सकती है।