यहां देखें संबंधित वीडियो
अल्मोड़ा में सीएए को लेकर पत्रकारों से वार्ता कर रहे मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि यह भारत की परंपरा रही है यहां शरणागत को शरण हमेशा दी जाती रही है।यहूदी हों,पारसी हो या तिब्बती भारत ने हमेशा शरण में आए लोगों को मान सम्मान के साथ शरण दी है।