देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अब शहरी विकास विभाग में हुए 74 तबादलों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने स्टडी टूर पर जर्मनी जाने से पहले यह तबादले किए थे परन्तु मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इन तबादलों को अग्रिम आदेश तक स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड में ट्रांसफर ऐक्ट को लेकर पहले से चल रहे विवादों के बीच इन तबादलों से नया विवाद खड़ा हो रहा था। बताते चलें कि मंत्री अग्रवाल विधानसभा में बैकडोर भर्तियों की स्वीकारोक्ति के बाद से ही लगातार विपक्ष और बेरोजगार युवाओं के निशाने पर हैं। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की ओर से नियुक्त जांच कमेटी की रिपोर्ट अब कभी भी आ सकती है।