अल्मोड़ा:: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 22 मार्च को अल्मोड़ा के दौरे पर रहेंगे। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत संजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 1:40 बजे रामनगर से प्रस्थान कर 2:00 बजे आर्मी हैलीपैड, अल्मोड़ा पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 2:20 बजे हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद वे 3:35 बजे स्टेडियम से प्रस्थान कर 3:45 बजे करबला पहुंचेंगे, जहां वे स्वामी विवेकानन्द से संबंधित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम 4:00 बजे करबला से प्रस्थान कर 4:15 बजे आर्मी हैलीपैड पहुंचेंगे और वहां से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कल हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में जन सेवा थीम पर चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है,