मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 18 लोकल उत्पादों को जीआई टैग प्रमाण पत्र वितरित किए है। एक दिन में 18 जीआई टैग प्राप्त करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। अब तक उत्तराखंड के कुल 27 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है।
राज्य को जो 18 नये जीआई प्रमाण पत्र मिले हैं उनमें उत्तराखण्ड चौलाई, झंगोरा, मंडुआ, लाल चावल, अल्मोड़ा लखोरी मिर्च, बेरीनाग चाय, बुरांश शरबत, रामनगर नैनीताल लीची, रामगढ़ आडू, माल्टा, पहाड़ी तोर, गहत, काला भट्ट, बिच्छूबूटी फैब्रिक, नैनीताल मोमबत्ती, कुमांऊनी रंगवाली पिछोड़ा, चमोली रम्माण मास्क तथा लिखाई वुड कार्विंग शामिल हैं।
उत्तराखण्ड के नौ उत्पादों तेजपात, बासमती चावल, ऐपण आर्ट, मुनस्यारी का सफेद राजमा, रिंगाल क्राफ्ट, थुलमा, भोटिया दन, च्यूरा ऑयल तथा ताम्र उत्पाद को पहले ही जीआई टैग पहले ही मिल चुका है।