Chief Minister Pushkar Dhami in Almora on August 25
अल्मोड़ा, 24 अगस्त 2022- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 25 अगस्त को अल्मोड़ा भ्रमण पर आ रहे हैं। धामी यहां जैंती के धामद्यों में शहीद सम्मान कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री कैप कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार सीएम धामी 25 अगस्त 2022 को 1 बजे हेलीकाप्टर से जैंती मैदान धामद्यो पहुंचेगे।
जहां सालम शहीदों के सम्मान (salam ke shaheed) में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अपराह्न 2 से 2ः30 बजे का समय आरक्षित रहेगा। और 2ः30 बजे वह जैंती मैदान को रवाना वहा से देहरादून को रवाना होगें। धामद्यो में हर साल सालम के शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। शहीद स्मारक पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।