भर्ती घोटालों पर बोले मुख्यमंत्री धामी, हमने भर्ती घोटालों को दबाने का काम नहीं किया

खटीमा। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री धामी ने बयान दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2014…

cm

खटीमा। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री धामी ने बयान दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2014 से भर्ती घोटाले हमारे सामने आ रहे थे परन्तु हमने इन भर्ती घोटालों को दबाने का काम नहीं किया। जहां भी गड़बड़ हुई लोगों की गिरफ्तारी की 55 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

कहा कि अभी पटवारी भर्ती में गड़बड़ी हुई, उसमें भी हमने त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों को गिरफ्तारी के साथ ही परीक्षा दोबारा कराने के साथ ही अभ्यर्थियों की फीस और आने-जाने का खर्च भी निःशुल्क कर दिया है। मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि भर्ती घोटाले में शामिल लोगों की अब संपत्ति जब्त होगी और नकल करने वालों को भी सजा दी जाएगी।