बड़ी खबर:- CAA के खिलाफ प्रदर्शन में बंदूक लेकर घुसे युवक ने की फायरिंग बोला- ‘यह लो आजादी

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
IMG 20200130 173220
pc credit-ndtv.com
Screenshot-5

डेस्क: नई दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के पास हो रहे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में एक शख्स खुलेआम बंदूक लेकर घुसा और फिर फायरिंग कर दी.

holy-ange-school


हैरत की बात यह है कि गांधी जी की पुण्य तिथि के दिन निकाले जा रहे मार्च के दौरान उसने फायरिंग करते हुए ‘ये लो आजादी’ भी कहा.

ezgif-1-436a9efdef


इस फायरिंग में एक जख्मी भी हुआ है. गोलीकांड के विरोध में छात्र आक्रोशित हे गए और उन्होंने बैरीकेट्स पार करने की भी कोशिश की.


यह घटना दोपहर लगभग 1:40 बजे की है, इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र राजघाट तक पदयात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे. तभी एक युवक आया और उसने ‘यह लो आज़ादी’ और दिल्ली पुलिस ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए गोली चलाई.

जानकारी के अनुसार गोली शादाब नाम के छात्र के हाथ पर लगी. शादाब को होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उसका नां राम भक्त गोपाल बताया जा रहा है उसने अपने फेसबुक पर खेल खत्म जैसा स्टेटस भी डाला था.
पता चला है कि हमलावर के फेसबुक प्रोफाइल पर भी रामभक्त गोपाल नाम लिखा है.

Joinsub_watsapp