हैरत की बात यह है कि गांधी जी की पुण्य तिथि के दिन निकाले जा रहे मार्च के दौरान उसने फायरिंग करते हुए ‘ये लो आजादी’ भी कहा.
इस फायरिंग में एक जख्मी भी हुआ है. गोलीकांड के विरोध में छात्र आक्रोशित हे गए और उन्होंने बैरीकेट्स पार करने की भी कोशिश की.
यह घटना दोपहर लगभग 1:40 बजे की है, इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र राजघाट तक पदयात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे. तभी एक युवक आया और उसने ‘यह लो आज़ादी’ और दिल्ली पुलिस ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए गोली चलाई.
पता चला है कि हमलावर के फेसबुक प्रोफाइल पर भी रामभक्त गोपाल नाम लिखा है.