छात्रसंघ अध्यक्ष को गिरफ्तार करने में पुलिस ने की एकतरफा कार्रवाई,पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष ने लगाए आरोप

अध्यक्ष को गिरफ्तार करने में पुलिस ने की एकतरफा कार्रवाई,पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष ने लगाए आरोप

IMG 20191117 WA0039
IMG 20191117 WA0039

अल्मोड़ा:- हल्द्वानी महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष देवेन्द्र धौनी ने ssj परिसर अल्मोडा व पुलिस प्रसासन अल्मोडा पर आंदोलित छात्रों पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है|
उन्होंने कहा जिस तरह से आन्दलित छात्रों पर एकतरफा कार्वाही कर छात्र आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया है,वह निंदनीय है| उन्होंने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की आड़ में परिसर ने हिटलर शाही के तहत छात्र राजनीति को खत्म करने का यह षड़यन्त्र रचने वालों को कतई बख्सा नही जायेगा और जरूरत पड़ी तो छात्रों के साथ सड़कों पर भी उतरेंगे|