गुड़िया हम शर्मिंदा हैं के उद्गार के साथ दी गई पौड़ी की निर्भया को श्रद्धांजलि,गाँधीपार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम

अल्मोड़ा-: सिरफिरे की अक्षम्य करतूत के चलते इस दुनिया को छोड़ चली पौड़ी के छात्रा की मौत का नगर के नागरिकों में भी गहरा शोक…

photo -uttranews

अल्मोड़ा-: सिरफिरे की अक्षम्य करतूत के चलते इस दुनिया को छोड़ चली पौड़ी के छात्रा की मौत का नगर के नागरिकों में भी गहरा शोक देखा गया | विभिन्न सामाजिक व सांगठनिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने गांधी पार्क में एक शोक सभा की और गुड़िया को न्याय की मांग की | महिलाओं के प्रति अत्याचारों पर भी वक्ताओं ने सवाल उठाए |कहा कि जिस राज्य में गौरा देवी, तीलू रौतेली, बछेन्द्री पाल महिला सशक्तिकरण की प्रतिमान हैं वहा एक बेटी को जला देना समाज और राज्य के लिए शर्म की बात है |सभी ने घटना की पुरजोर निंदा की और पीड़िता को त्वरित न्याय की मांग की | सभी ने कैंडिल जलाकर मृतका छात्रा को श्रद्धांजलि दी|

See video here

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, उपपा के अध्यक्ष पीसी तिवारी, सामाजिक कार्यकत्री नीलिमा भट्ट, रघु तिवारी, डा. ललित जोशी ,कल्याण मनकोटी, पूर्व सभासद अशोक पांडे, दीप्ति सोनकर सहित दर्जनों युवा व अनेक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे |