shishu-mandir

छात्र—छात्राओं के मासिक अखबार ‘नन्हीं कलम’ के तीसरे अंक का विमोचन, लोगों ने की सराहना

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़ सहयोगी
स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निकाले जा रहे मासिक अखबार ‘नन्हीं कलम’ के तीसरे अंक का बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान नगरपालिका में चल रहे पुस्तक मेले में विमोचन किया गया। इस नए अंक में अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर व बागेश्वर के साथ ही देवलथल, पिथौरागढ़ के स्कूलों के विद्यार्थियों की रचनाएं शामिल हैं।

new-modern
gyan-vigyan

विमोचन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुसाई ने कहा कि बच्चों का यह अखबार संभावनाओं से भरा है। छात्र-छात्राओं की रचनाएं पठनीय हैं। अखबार कुछ समय में नियमित हो जाए तो छात्र-छात्राओं की रचनाधर्मिता के लिए बड़ा मंच साबित होगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

उपन्यासकार और फिल्म समीक्षक रामजी तिवारी ने कहा कि नये रचनाकारों को शुरू से ही दिशा देना जरूरी है और नन्हीं कलम जैसा प्रयास सराहनीय है। इस मौके पर नन्हीं कलम के संपादक आशीष, साहित्यकार दिनेश कर्नाटक आदि ने भी बात रखी। कार्यक्रम में शीतल, शिक्षक राजेश पंत, चिंतामणि जोशी, महेश पुनेठा, शिक्षा अधिकारी अजय रावत समेत अनेक लोग मौजूद थे।

https://uttranews.com/%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%a1-%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9c-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8bgood-news-almora-becomes-first-de/

वहीं, दो दिवसीय पुस्तक मेले का आज यानि गुरुवार की शाम समापन हो गया। मेले में दूसरे दिन भी विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक-अभिभावक पहुंचे और किताबों की खरीदारी के साथ ही रचनात्मक गतिविधियों व संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। खेल-खेल में गणित, कबाड़ से जुुगाड़ और किताबों आदि पर चर्चा में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1