बलिया टाइगर्स ने जीता जेपीएल का उद्घाटन मैच

अल्मोड़ा:- जय जागेश्वर प्रीमियर लीग का आगाज बुधवार को छड़ौजा स्टेडियम में हो गया है | उद्घाटन मैच बलिया टाइगर्स की टीम ने जीता| स्वामी…

IMG 20190220 WA0087

अल्मोड़ा:- जय जागेश्वर प्रीमियर लीग का आगाज बुधवार को छड़ौजा स्टेडियम में हो गया है | उद्घाटन मैच बलिया टाइगर्स की टीम ने जीता| स्वामी विवेकानंद स्टेडियम छड़ोजा लमगड़ा में प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ब्लाँक प्रमुख महेन्द्र सिंह मेर ने किया |
इस मौके पर दीपक फर्त्याल , रमेश बिष्ट , मोहन सिंह नगरकोटी , मनोज रावत , बिशन रावत , मुकेश पांडेय , किशन रावत , गोविंद रौतेला , देवेंद्र धौनी , हिमांशु नगरकोटी , हरेंद्र बिष्ट , हरीश रावत गोधन रौतेला , और कमेटी के सदस्य नवल रावत , सूरज नगरकोटी , गोविंद रावत , गिरीश नगरकोटी मजूद थे| उद्घाटन मैच बलिया टाइगर्स और हाथीखान वॉरियर्स के बीच खेला गया। हाथीखान ने पहले ट्रॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया । हाथीखान ने निर्धारित 14.5 ओवर मैं 10 विकेट खोकर 82 रन ही बना सके । जवाब मैं बलिया टाइगर्स ने 6 ओवर मैं बिना कोई विकेट खोकर 83 रनों के लक्ष्य आसानी से पार कर लिया । मैच मैं अंपायर पुष्कर कपकोटी और यशवंत कपकोटी थे स्कोरर बलदेव नगरकोटी और गिरीश नगरकोटी थे|