चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से हराया, जीत के साथ टॉप-4 में चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराकर आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। इस जीत के साथ…

IMG 20240429 WA0016

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराकर आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। इस जीत के साथ ही सीएसके ने टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

चेन्नई की जीत में पूरी टीम का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की 98 रनों की शानदार पारी शामिल थी। इसके बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 134 रनों पर समेट दिया।

तुषार देशपांडे ने 4 विकेट लेकर हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने अपना हिसाब भी बराबर कर लिया है, क्योंकि इससे पहले सीजन ही हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेटों से आसानी से हराया था।

इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम के 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार हैं। वहीं, हैदराबाद को इस हार का नुकसान उठाना पड़ा है और वह तीसरे स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर आ गई है।

  • चेन्नई सुपर किंग्स की पारी: 212/3 (20 ओवर)
  • रुतुराज गायकवाड़: 98 रन (54 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के)
  • डेरिल मिचेल: 52 रन (32 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और क्षेत्ररक्षण में 5 कैच
  • शिवम दुबे: 39 रन (20 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के)
  • सनराइजर्स हैदराबाद की पारी: 134/10 (18.5 ओवर)
  • एडन मार्करम: 32 रन (24 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का)
  • तुषार देशपांडे: 4/27 (3 ओवर)

चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत से प्लेऑफ की रेस और रोमांचक हो गई है। टॉप-4 में जगह बनाने के लिए बाकी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।