Almora medical college में कीमोथेरेपी सुविधा शुरु, पहाड़ के कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत

Chemotherapy facility started in Almora medical college, cancer patients of hills will get relief इससे पूर्व जनवरी माह में Almora medical college में कैंसर विशेषज्ञ…

Screenshot 2023 0314 204427

Chemotherapy facility started in Almora medical college, cancer patients of hills will get relief

इससे पूर्व जनवरी माह में Almora medical college में कैंसर विशेषज्ञ की तैनाती हुई जिसके बाद मरीजों को अस्पताल में ही कैंसर की प्रारंभिक जांच की सुविधा मिलने लगी थी। अब उन्हें कीमो (Chemotherapy)की सुविधा भी यहीं मिल जाएगी।

अल्मोड़ा, 14 मार्च 2023- Almora medical college में कीमोथेरेपी सुविधा शुरु कर दी गई है ।


पहाड़ के कैंसर रोगियों को अब कीमोथैरपी(Chemotherapy) के लिए हल्द्वानी और अन्य स्थानों को नहीं जाना पड़ेगा।

खबर से संबंधित वीडीयो यहां देखें

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में शुरु हुई कीमोथेरेपी सुविधा कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत@uttra news


कीमो सेवा शुरू होने से अल्मोड़ा समेत बागेश्वर और पिथौरागढ़ के मरीजों को उपचार में राहत मिलेगी।

Almora medical college
Almora medical college


आज यानि मंगलवार 14 मार्च को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने मीडिया से यह जानकारी साझा की।

Screenshot 2023 0314 204331
Dr. Cp bhaisoda


इससे पूर्व जनवरी माह में Almora medical college में कैंसर विशेषज्ञ की तैनाती हुई जिसके बाद मरीजों को अस्पताल में ही कैंसर की प्रारंभिक जांच की सुविधा मिलने लगी थी। अब उन्हें कीमो (Chemotherapy)की सुविधा भी यहीं मिल जाएगी।


गौरतलब है कि अब तक कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रांरभिक उपचार के लिए मरीजों को हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ती थी। मरीजों को कई बार शुरुआत में ही रोग का पता नहीं लग पाता था, जिससे कई मरीजों को जान तक गंवान पड़ती थी।

प्राचार्य डॉं. सीपी भैसोड़ा(dr. Cp bhaisoda)ने बताया कि अब मरीजों के लिए कॉलेज में को स्तन कैंसर, सर्वाइकल, कैंसर, ओवेरियन कैंसर, फेफड़ों के कैंसर, मुंह और गले का कैंसर, कोलोन कैंसर आदि के इलाज के लिए महानगरों की दौड़ नहीं लगानी होगी। प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि बेस अस्पताल में मरीजों के लिए कीमोथैरेपी(Chemotherapy) की सुविधा शुरू कर दी गई है।