जालली भटकोट में होल्यारों ने चीर बंधन(cheer bandhan) कर किया होलियों का गायन
यहां देखें संबंधित बैठक
इस मौके पर होल्यारों द्वारा कैले बॉधी चीर सहित अनेक होलियो के गायन किये गये तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाईया दीं। वहीं महिलाओ व पुरुषों की होली की बैठकों का दौर भी घरो में शुरू हो गया।
रानीखेत नगर के पंचेश्वर महादेव मंदिर में शिव मंदिर समिति के तत्वाधान मे बृहस्पतिवार की दोपहर को होली की चीर बांधी गयी। मंदिर मुख्य पुजारी हेम चन्द्र पंत द्वारा पूजा अर्चना कार्यक्रम को समपन्न कराया गया।
इस मौके पर होल्यारों द्वारा कैले बॉधी चीर व ‘सिद्वी को दाता विध्न बिनासन सहितअनेक होलियों का गायन किया तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाईया दी।
इस अवसर पर पुजारी जीवन तिवारी, रमेश अधिकारी व समिति पदाधिकारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। समिति पदाधिकारी जगदीश अग्रवाल ने बताया 7 मार्च को महिला सतसंग समिति के तत्वाधान में मंदिर में महिलाओ की बैठक होली कार्यक्रम होगा।
वहीं जालली के भटकोट ग्राम के देवाथान मंदिर में चीर बंधन कार्यक्रम को पंडित गिरीश चन्द्र पांडे द्वारा समपन्न कराया गया, कार्यक्रम के यजमान ग्राम प्रधान राकेश पांडे थे।
इस मौके पर होल्यारो द्वारा भगवान गणपती देव सहित अन्य देवी देवताओ की अनेक होलियो का गायन किया गया। तत्पश्चात होल्यारों की टोली ग्राम के पीपलखोला को रवाना हुईं। वरिठ होल्यार शास्त्री प्रकाश चन्द्र पाण्डे ने बताया कि पर्व के चलते नौ मार्च की सायं होलीका दहन, दस को छलड़ी व अगले दिन टीका कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर भुवन चंद्र पांडे जगदीश चन्द्र पाण्डे, गणेश पाण्डे, पंकज पाण्डे, जनार्जन पांडे, राकेश पाण्डे, कमल पांडे, विमल पांडे, ललित पाण्डे, सुरेश पांडे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
बाक्स
भटकोट ग्राम के वरिठ होल्यार शास्त्री प्रकाश चन्द्र पाण्डे ने बताया कि छः मार्च को होली कुरेगैर व खडक धार, सात को गैरखेला व डाना, आठ को शिवालय, सीमल्टा व जालली बाजार जायेगी। नौ मार्च की सायं देवाथान मंदिर प्रांगण मे होलिका दहन होगा।
उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1