अल्मोड़ा- चैकिंग अभियान को निकली पुलिस टीम पर बिलियर्ड में मौजूद कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घटना शनिवार के शाम की है. देर रात तक यहां हंगामा होता रहा, अधिकारी भी मौके पर पहुचे. आरोप है कि अभिलेखों की चैकिंग के दौरान इन लोगों ने पुलिस टीम से अभद्रता कर मारपीट भी की. पुलिस ने संजय लोहनी नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है
जबकि अन्य सात लोगों गिरीश लोहनी, टन्न, शैली, घनश्याम नगरकोटी उर्फ मैगी, सागर,चक्षु व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,342,332,353,504,506 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना कि कि इस घटना मे चौकी प्रभारी पुनीता बलौदी , एसीई जीवन सिंह भी घायल हो गए.इस दौरान अन्य आरोपी भाग गए. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.