खाद्य सुरक्षा विभाग और पालिका प्रशासन ने भवाली (bhowali) में दुकानों का किया निरीक्षण, दुकानदारों का काटा चालान

भवाली (bhowali) में खाद्य सुरक्षा विभाग और पालिका प्रशासन का संयुक्त निरीक्षण भवाली। शनिवार को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह और पालिका के अधिशासी…

IMG 20201121 WA0009

भवाली (bhowali) में खाद्य सुरक्षा विभाग और पालिका प्रशासन का संयुक्त निरीक्षण

भवाली। शनिवार को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह और पालिका के अधिशासी अधिकारी ईश्वर रावत के नेतृव में भवाली (bhowali) बाजार स्थित मीट की दुकानों व रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई। इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर गायब भी पाए गए।

उत्तराखंड: पदोन्नति संशोधन (Promotion amendment) नहीं होने पर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह ने बताया कि मीट की दुकानों व रेस्टोरेंट में खाने पीने की चीजों की एक्सपायरी डेट चेक की गई तथा दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि खाने पीने की चीजों का विशेष ध्यान रखा जाए। ग्राहकों को एक्सपायरी डेट व पुरानी चीजें ना बेची जाए

उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ला सकती है लव जिहाद पर कानून

क्षेत्र के चुंगी स्थित मछली मीट की दो दुकानों में खुले में मछली बेचने, गंदगी करने और बिना लाईसेंस के दुकान चलाने पर धारा 58 के तहत चालान किया गया। एक अन्य रेस्टरेंट में गंदगी पाए जाने पर धारा 32 में नोटिस जारी किया गया तथा एक रैस्टारेंट का चालान भी किया।

भवाली (bhowali) पालिका प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए चार लोगों के खिलाफ मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई भी की।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/