LPG cylinder पर फिर शुरु हुई subsidy, खाते में आने लगे हैं पैसे, ऐसे करें चेक

LPG Gas cylinder यूज करने आले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बढ़ती महंगाई के बीच LPG Subsidy यानी रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली…

Important news for customers who came to use LPG

LPG Gas cylinder यूज करने आले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बढ़ती महंगाई के बीच LPG Subsidy यानी रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली Subsidy अब ग्राहकों के खाते में आने लगी है। हालांकि, पहले भी LPG Subsidy आ रही थी, लेकिन कई ग्राहकों के खाते में Subsidy नहीं मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। आपको बता दें कि अब फिर से Subsidy शुरू होने के बाद ये शिकायतें आनी लगभग बंद हो गई हैं। आइए जानते हैं आप घर बैठे Subsidy कैसे चेक कर सकते हैं।

Subsidy को लेकर ग्राहकों में असमंजस

LPG gas उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये per cylinder subsidy के रूप में दिया जा रहा है, लेकिन, ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है। ऐसे में, लोग असमंजस में हैं कि आखिर उन्हें कितनी बार की subsidy मिल रही है। दरअसल, कई लोगों को 79.26 रुपये की subsidy मिल रही है तो कई लोगों को 158.52 रुपये या 237.78 रुपये की subsidy मिल रही है। बहरहाल, आपके खाते में subsidy आई है या नहीं इसे आप आसान प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं।

घर बैठें चेक करें update

आप घर बैठे आसानी से अपने खाते में सब्सिडी चेक कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से मिनटों में ये जान सकते हैं कि आपके खाते में subsidy आती है या नहीं।

ऐसे चेक करें खाते में subsidy

  1. सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब आपको screen के दाईं तरफ गैस कंपनियों के gas cylinder की फोटो नजर आएगी, यहां आप अपने service provider के gas cylinder की फोटो पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस service provider का होगा। अब सबसे ऊपर दाईं तरफ sign in और new user के ऑप्शन टैप करें।
  4. अगर आप पहले से यहां अपनी ID बना रखी है तो sign in करें। अगर आपकी ID नहीं है तो आप new user पर टैप कर website पर login करें।
  5. अब आपके सामने विंडो ओपन होगा उसमें दाईं तरफ view cylinder booking history पर टैप कर दें।
  6. यहां आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस cylinder पर कितनी Subsidy दी गई है और कब दी गई है।
  7. इसके साथ ही, यदि आपने गैस बुक की है और आपको Subsidy का पैसा नहीं मिला है तो आप feedback वाले बटन पर क्लिक करें।
  8. अब आप subsidy का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
  9. इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर free में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

क्यों रुक जाती है Subsidy

अगर आपकी subsidy नहीं आई है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपकी Subsidy Status क्यों रुक गई। LPG पर मिलने वाली subsidy के रुकने की सबसे बड़ी वजह Aadhaar link न होना हो सकती है। बता दें कि जिन लोगों की annual income 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें भी सब्सिडी नहीं दी जाती है।