गैस एजेंसी के नाम पर लाखों की ठगी, एक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। गैस एजेन्सी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के मामले में थाना जाजरदेवल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तनुजा खड़ायत…

Cheating of lakhs in the name of gas agency, one arrested

पिथौरागढ़। गैस एजेन्सी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के मामले में थाना जाजरदेवल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तनुजा खड़ायत ने बीती 8 नवंबर को थाना जाजरदेवल में मामले की तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने धर्मेश जोशी पुत्र भवानी दत्त जोशी, निवासी ग्राम भदेलवाड़ा ऐंचोली, जिला पिथौरागढ़ और उसके सहायक दीवान सिंह कठायत पुत्र लक्ष्मण सिंह कठायत निवासी ग्राम न्यू सेरा, पिथौरागढ़ के विरुद्ध गैस एजेंसी फर्म के नाम पर 5 लाख रुपये हड़प लेने तथा पैंसा वापस मांगने पर उनको गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में आईपीसी की धारा 420, 504, 506 के तहत मुकदमा कर लिया।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी शुरू की। टीम ने गत मंगलवार को नामजद आरोपी धर्मेश जोशी को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार नामजद दूसरे आरोपी दीवान सिंह कठायत की तलाश जारी है।