चालान काटने के विरोध में लोहाघाट बाजार बंद

लोहाघाट से नकुल पन्त की रिपोर्ट  लोहाघाट। जिलाधिकारी के निर्देश में तहसीलदार नीलू चावला के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा बुधवार को नालियों से बाहर…

IMG 20180913 WA0018

लोहाघाट से नकुल पन्त की रिपोर्ट 

लोहाघाट। जिलाधिकारी के निर्देश में तहसीलदार नीलू चावला के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा बुधवार को नालियों से बाहर दुकान लगाने तथा स्वच्छता न रखने पर लोहाघाट खड़ी बाजार के व्यापारियों के चालान कर दिए थे। एक के बाद एक चालान कटने से व्यापारी भड़क गए। सभी व्यापारियों ने तहसील परिसर में पहुंचकर नारेबाजी की तथा तहसीलदार के ऊपर तानाशाही का आरोप लगाया । 
बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव राय के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों द्वारा 5 घंटे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें तथा तहसील परिसर मैं पहुंच कर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि अधिकारी वर्ग व्यापारियों के साथ शिष्टाचार से पेश आए।