सीएचसी धौलादेवी व पीएचसी दन्या में मानसिक स्वास्थ्य ​शिविर का आयोजन

chc dhauladevi v phc danya me maansik swasthy shivir ka aayojan अल्मोड़ा, 15 अक्टूबर 2020एनसीडी सेल की ओर से गुरुवार को स्वास्थ केन्द्र दन्या एवं…

chc dhauladevi v phc danya me maansik swasthy shivir ka aayojan

अल्मोड़ा, 15 अक्टूबर 2020
एनसीडी सेल की ओर से गुरुवार को स्वास्थ केन्द्र दन्या एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, धौलादेवी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मानसिक स्वास्थ्य विभाग व जिला अस्पताल अल्मोड़ा के चिकित्सक डॉ. अखिलेश द्वारा लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। इस दौरान लोगों की निशुल्क जांच की गई।
इस दौरान लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कोरोना काल में संक्रमण से बचाव को लेकर जानकारियां प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ. रितू, डॉ. बीबी जोशी, फार्मासिस्ट बीडी साह, डीके पाण्डे, दीवान सिह बिष्ट, सौरभ जोशी, राजेन्द्र तिवारी, सुचिता, सोनाली व अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे।
एनसीडी सेल एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जनपद के अलग—अलग स्थानों में मानसिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया जा रहा है।