गरुड़ाबांज में तैयार हुआ चाय बागान में टूरिस्ट हट
अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा जिले को अब चाय बगान के जरिये पर्यटन के मानचित्र में लाने की कयावद तेज हो रही हैं| इसके लिए जिला प्रशासन और उत्तराखण्ड टी बोर्ड ने टी गार्डन विकसित करने का एक ऐसा खाका तैयार किया हैं, जिससे कई क्षेत्रों को फायदा मिल सकता है|
अल्मोड़ा और उसके आस-पास के ईलाके चाय की उपज के लिए उपजाऊ रहे इसे देखते हुए कौसानी के बाद चौखुटिया व धौलादेवी में टी गार्डन विकसित किए जा रहे हैं|
यहां चाय उत्पादन के साथ ही टूरिस्टों को चाय बागान में भ्रमण कराने की योजना है| धौलादेवी का टी गार्डन तो तैंयार भी हो चुका है|
सीडीओ अल्मोड़ा मयूर दीक्षित ने बताया कि जागेश्वर आने वाले पर्यटक यहां घूमें और चाय उत्पादन की जानकारी लेने के साथ ही टी टेस्टिंग व फोटोग्राफी कर सकते हैं इसके लिए टूरिस्ट हट की स्थापना की जा चुकी है| उन्होंने कहा कि चाय उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही इसे पर्यटन से जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है|