चौखुटिया (Chaukhutia)के तुषार नौसेना में बने अफसर

Chaukhutia Tushar became an officer in the Navy

IMG 20201221 140118

Chaukhutia Tushar became an officer in the Navy

Chaukhutia

अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2020- चौखुटिया(Chaukhutia) के खनुली गांव निवासी तुषार पांडे नौसेना में सब- लेफ्टिनेंट बन गए हैं|


तुषार पाण्डे पूर्व जिला पंचायत(परिषद) सदस्य स्वर्गीय बालादत्त पांडे के पौत्र है जबकि उनके स्वर्गीय बिपिन चन्द्र पाण्डे सामाजिक कार्यकर्ता थे|

corona update — अल्मोड़ा में 26 नये कोरोना पॉजिटिव के साथ संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 3000 के पार


पूरे गाँव में तुषार केे चयन पर खुशियों का माहौल है सभी लोगों ने तुषार को बधाईया दी हैं|

पूर्व जिलापंचायत सदस्य राधा पांडे, पूर्व जिला पंचायत एव जिला योजना सदस्य अल्मोड़ा प्रकाश चन्द्र पाण्डे, बिपिन चन्द्र पाण्डे, हरीश चन्द्र पाण्डे, गिरीश चन्द्र पाण्डे, जगदीश चन्द्र पांडे, अतुल पाण्डे, संजय सागुंडी, हरीश उपाध्याय, जगदीश उपाध्याय, गणेश खुल्बे, चन्दन कुमार, जगदीश पाण्डे (सांसद प्रतिनिधि) और समस्त ग्रामवासियों ने तुषार को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं|

उत्तरा न्यूज के ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw