रानीखेत सहयोगी:- रानीखेत तहसील के विकासखंड ताड़ीखेत में करंट की चपेट में आकर गीता नाम की एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई| मृतका घर की छत पर कपड़े सुखाने गर्इ थी| और वहां से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। हालांकि करंट लगने से वह छिटक कर छत की रेलिंग से टकराई लेकिन करंट और चोट के कारण उसकी जान चली गई| जानकारी के मुताबिक एक निजी स्कूल में कार्यरत भाष्कर बिष्ट निवासी देवलीखेत की पत्नी गीता बिष्ट (23 वर्ष) विद्यालय परिसर में ही बने आवास के तीसरे माले की छत पर कपड़े सुखाने गई थी। उसने छत की रेलिंग पर चादर सुखाने के लिए डाली। तभी चादर छत से कुछ नीचे गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गर्इ, जिससे महिला को जोरदार झटका लगा। इससे उसकी मौत हो गई। गीता का एक वर्ष का बेटा भी है। घटना के बाद प्रभावित के घर में कोहराम मच गया| विभाग का कहना कि हाइटेंशन लाइन कितनी नीचे थी, इसकी गहनता से जांच कराई जाएगी। साथ ही नियमों के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा|प्राथमिक स्तर पर बिजली विभाग ने पीड़ित परिवार को 80 हजार रुपया दिया गया है|चौकी प्रभारी ताड़ीखेत एसएस रिंगवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि किसी पक्ष से कोई मुकदमा नहीं लिखाया है| शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है|विद्युत विभाग के अभियंता प्रवेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया विद्यालय प्रबंधन की गलती प्रतीत हो रही है| हाई टेंशन लाईन से ऊंची बिल्डिंग बना दी गई मामले की जांच की जाएगी|