चार्ली कम्पनी बनी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की चैम्पियन

पिथौरागढ़। 80 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी का आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम और चार्ली कम्पनी के चैम्पियन बनने के साथ सम्पन्न हो गया।…

IMG 20230105 WA0012

पिथौरागढ़। 80 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी का आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम और चार्ली कम्पनी के चैम्पियन बनने के साथ सम्पन्न हो गया।


बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि कैम्प में मुख्य प्रतियोगिताओं ड्रिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और फायरिंग में बेहतरीन प्रदर्शन कर चार्ली कम्पनी चैम्पियन बनी, जबकि वॉलीबाल की विजेता ब्रावो को द्वितीय स्थान मिला। चार्ली कम्पनी को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं कैडेटों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

समापन समारोह में बटालियन के कमांडिंग अफसर लेफ्टि कर्नल बीएमएस परमार ने कैडेटों से कहा कि कैम्प में सीखे तजुर्बों को जीवन का हिस्सा बनाएं, क्योंकि ये अनुभव कहीं न कहीं जीवन मे आपको सफलता दिलाने में सहायक होंगें। शिविर में बेहतर कार्य करने वाले एनसीसी अधिकारियों तथा कैडेटों को मैडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडम ऑफिसर लेफ्टि कर्नल बीएस तड़ागी, कैम्प एडजुडेन्ट लेफ्टि प्रवीण सिंह रावल, एसएम गंगा सिंह बिष्ट, एनसीसी अधिकारी अभिषेक पन्त, उमा तिवारी, विनय, शिब्बू, कुलदीप, प्रशिक्षण अधिकारी सूबेदार भूपेंद्र सिंह, सूबे प्रमोद और परमन थापा, नायब सूबे हीरा सिंह, देवेंद्र, बटालियन हवलदार मेजर पूरन सिंह, सीएचएम अशोक भट्ट, हुकुम, विक्रम, दीपक पडियार, हरेंद्र, अमन, अमित प्रमोद जोशी, मंजू तथा सोनी टम्टा आदि उपस्थित थे।