आबकारी विभाग पर लगाए आरोप—सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाया है अधिकारियों ने

आवेदनकर्ताओं ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन अल्मोड़ा। आबकारी विभाग की अनुज्ञापित दुकानों के आवेदन को मिली भगत से निरस्त करने का आरोप लगाते हुए अल्मोड़ा…

आवेदनकर्ताओं ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। आबकारी विभाग की अनुज्ञापित दुकानों के आवेदन को मिली भगत से निरस्त करने का आरोप लगाते हुए अल्मोड़ा के दो आवेदकों ने बागेश्वर आबकारी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए अल्मोड़ा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। साथ ही आबकारी मंत्री, मुख्य सचिव और आबकारी ​सचिव को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजी।
आवेदक आदित्य साह एवं जगदीश सिंह मेर ने ​डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि उन्होंने नियमों का पालन करते हुए ईटेंडरिंग में भाग लिया था। और उनकी फाइनेंशियल बिड काफी मजबूत थी। जो एक करोड़ दो लाख रुपये थी जबकि प्रतिद्धंती की बिड 97लाख रूपये ही थी। लेकिन आबकारी विभाग की मिलीभगत से उनके टेंडर को निरस्त करा उनसे लोअर बिड को स्वीकार किया गया जबकि प्रतिद्धंती के ​फाइनेंशियल बिड कम थी वहीं हैसियत की एफडीआर को अपने नाम पर बना कर मर्ज किया गया था नियमानुसार उसे जिलाधिकारी को प्रतिश्रुत होना चाहिए था। जो मानकों के विपरीत होने के साथ ही राजस्व को भी सीधे सीधे नुकसान करा रहा है। उन्होंने बागेश्वर की इस दुकान को निरस्त कर इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।