खून जांच के नाम पर महिला अस्पताल में लूट का आरोप

महिला अस्पताल में लूट का आरोप

महिला अस्पताल में लूट का आरोप

Charged of robbery in the name of blood test, महिला अस्पताल में लूट का आरोप

पिथौरागढ़ सहयोगी, 25 अगस्त 2020 जिला महिला अस्पताल में खून जांच के नाम पर गर्भवती महिलाओं को लूटे जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की गई है.

मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में डीएम डॉ. वीके जोगदंडे को इस मामले में शिकायत पत्र दिया गया. (महिला अस्पताल में लूट का आरोप)

पत्र में कहा गया है कि महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के खून जांच, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर व हेपेटाइटिस-बी की जांच के लिए न्यूनतम सरकारी दरें निर्धारित हैं, लेकिन अधिकांश डाॅक्टर गर्भवती महिलाओं की इन जांचों को अस्पताल में न कराकर निजी लैबों में भेजते हैं. जहां उनसे 200 से 700 रुपये तक शुल्क वसूला जाता है. (महिला अस्पताल में लूट का आरोप)

उन्होंने ऐसी महिलाओं को आर्थिक नुकसान से बचाने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए अस्पताल के डाॅक्टरों को सख्त निर्देश देने की मांग की है.

ज्ञापन देने वालों में मदन सन्याल, राजेंद्र प्रसाद, गिरीश पांडेय व सुनील चंद्र शामिल थे.