चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से प्रारंभ, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुभारंभ होगी। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम…

Chardham Yatra will start from 30th April, Badrinath Dham's doors will open on 4th May

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुभारंभ होगी। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे।

वसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी के नरेंद्रनगर राजदरबार में विशेष धार्मिक अनुष्ठान और पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इससे पहले 22 अप्रैल को तिलों के तेल का पिरोना और गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का आयोजन होगा।

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के बाद तय की जाएगी।

इसके अलावा, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथियाँ भी जल्द घोषित की जाएंगी। गंगोत्री मंदिर समिति हिंदू नववर्ष पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित करेगी, जबकि यमुनोत्री मंदिर समिति यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का ऐलान करेगी।

द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि वैशाखी पर्व पर घोषित की जाएगी। इस बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है, और राज्य सरकार व प्रशासन ने यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply