ऋषिकेश से चारधाम यात्रा का हुआ शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने बसों को दिखाई हरी झंडी

हरिद्वार। आज शुक्रवार से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। ऋषिकेश से चारधाम यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह…

IMG 20230127 210505 scaled

हरिद्वार। आज शुक्रवार से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। ऋषिकेश से चारधाम यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऋषिकेश यात्रा का पहला पड़ाव है।

बताते चलें कि आज भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति ने, चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान होकर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। वहीं गंगोत्री धाम के कपाट कल शनिवार 22 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे।