chardham yatra 2024 : हादसा होने पर दो घंटे में पहुंच जाएगी एसडीआरएफ टीम, बनाए 30 पोस्ट

चार धाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस बार पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। इस वर्ष अधिक पुलिस फोर्स…

n60538675017147320307481620437ef0068a486fda5b2ca92597614549d399168bb4025a027336920934ba

चार धाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस बार पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। इस वर्ष अधिक पुलिस फोर्स लगाई गई है वही यात्रा से पूर्व पुलिसकर्मियों को पोस्टों पर तैनात किया जा रहा है। इस बार एसडीआरएफ की 30 पोस्ट बनाई गई हैं।

अगर चारधाम यात्रा मार्ग पर कहीं से हादसे की सूचना मिलती है तो एसडीआरएफ टीम अधिकतम दो घंटे से पूर्व घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर देगी।एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों पर एसडीआरएफ तैनात रहती है।

कई बार दुर्गम क्षेत्र में हादसा होने पर रेस्क्यू टीम देरी से पहुंचती है, जिसके कारण घायलों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता।की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए इस बार ऐसी जगहों पर पोस्टें बनाई गई हैं, जहां दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र पड़ता है। ताकि हादसे की सूचना मिलते है तो टीम तुरंत रेस्क्यू के लिए पहुंच सके। अधिकतम दो घंटे में टीम को घटनास्थल पर पहुंचना होगा।