बसों से चारधाम यात्रा का सफर होगा महंगा, किराए में इतनी होगी बढ़ोतरी

देहरादून। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने जा रही है। इस वर्ष बसों से चारधाम यात्रा का सफर महंगा होने जा रहा है।…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

देहरादून। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने जा रही है। इस वर्ष बसों से चारधाम यात्रा का सफर महंगा होने जा रहा है। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने बैठक कर निर्णय लिया है कि यात्रा का किराया पांच फीसदी बढ़ाया जाएगा।

मंगलवार को गढ़वाल मोटर्स ओनर्स एसोसिएशन के कार्यालय में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सभी ने एकमत होकर कहा कि महंगाई का असर वाहनों के खर्चों पर भी पड़ा है।डीजल के साथ स्पेयर पार्ट्स का खर्च भी बढ़ गया है और पिछले साल यात्रा किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।