चारा क्षेत्र विकसित करेगी उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता,समूह सदस्यों को मिलेगा रोजगार

अल्मोड़ा-: उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता अपने कार्य क्षेत्र के गांवो सुनौला,मटेला में चारा क्षेत्रों का विकास करेगी, इन क्षेत्रों में नेपियर घास का रोपण किया…

IMG 20190825 142730


अल्मोड़ा-: उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता अपने कार्य क्षेत्र के गांवो सुनौला,मटेला में चारा क्षेत्रों का विकास करेगी, इन क्षेत्रों में नेपियर घास का रोपण किया जाएगा| रोपण के लिए यह घास समूह सदस्यों से 350 रुपया प्रति कुंतल खरीदा जा रबा है|जिससे समूह सदस्यों तो त्वरित आर्थिक लाभ हो रहा है|इसके बाद जब चारा क्षेत्र बन कर तैयार हो जाएेंगे तब भी समूह के सदस्यों को चारे की आय से दीर्घकालीन लाभ होगा|
यह जानकारी देते हुए सहकारिता के सचिव दिनेश जोशी ने बताया कि आजीविका समन्वयक अर्जुन सिंह व सुगमकर्ता दलजीत सिंह विशेष सहयोग कर रहे हैं|