कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी की कथा में फैली अव्यवस्था, महिला कांस्टेबल सहित 14 लोगों की बिगड़ी हालत

फिरोजाबाद के जरौली कल में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लाखों करोड़ों की संख्या में…

Chaos spread during the story of storyteller Pradeep Mishra ji, condition of 14 people including a woman constable deteriorated

फिरोजाबाद के जरौली कल में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लाखों करोड़ों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं लेकिन इस कथा के आयोजन में अव्यवस्थाओं का बोलबाला दिखाई दे रहा है। इन अवस्थाओं की वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

कथावाचक की कथा को चार दिन हो गए हैं लेकिन इन चार दिनों में ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरा जब लोगों की तबीयत ना बिगड़ी हो। आयोजकों ने खुद के लिए एसी की व्यवस्था की है लेकिन श्रद्धालुओं के लिए एक पंखे की भी व्यवस्था नहीं है। उन्हें खुद अपने हाथों से पंखा करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को भी एक महिला कांस्टेबल सहित 14 लोगों की गर्मी की वजह से हालत काफी बिगड़ गई। कई लोग पंडाल में बेहोश होकर भी गिर गए और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया।

शहर में पहली बार सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार में ही आयोजकों की व्यवस्थाएं जवाब दे गईं। जबकि कार्यक्रम में प्रशासन का भी हस्तक्षेप है। इसके बाद व्यवस्थाओं को ठीक नहीं कराया जा रहा।

बताया जा रहा है कि लगातार लोगों की तबीयत बिगड़ रही है और लोग बेहोश हो रहे हैं। दूसरे और तीसरे दिन को जोड़कर 6 लोगों की तबीयत काफी गंभीर हो गई थी। बृहस्पतिवार को तो 14 लोगों की हालत एक साथ खराब हो गई कई लोग तो जमीन पर गिर पड़े।

एटा के जीटी रोड निवासी हेमलता, राजस्थान रूपबांस के इब्राहिमपुर निवासी सुधा, थाना टूंडला में तैनात महिला आरक्षी रजनी, सिकंदराराऊ निवासी अशोक की 14 वर्षीय पुत्री गुनगुन व पुत्र मृदुल, सविता नगर निवासी रामबेटी, सहपऊ निवासी गुड्डी देवी, मैनपुरी निवासी विश्वनाथ पांडेय, रामनगर निवासी हरिशंकर की 16 वर्षीय पुत्री मुस्कान की तबीयत बिगड़ गई।

इसी तरह आगरा के शाहगंज निवासी पूजा, सुदामा नगर निवासी रीता, शिकोहाबाद निवासी सोनाली, जैन नगर निवासी संगीता, टूंडला निवासी प्रमिला की तबीयत बिगड़ गई। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया।