अल्मोड़ा-: मनीआगर के पास छानी गांव की बारात गुरुवार को नगरखान के पास दौला गई थी। पिकप भार वाहन वापसी के दौरान चनोली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक बैंड टीम के सदस्य सहित तीन लोग काल कलवित हो गए।वाहन सड़क से उतरकर करीब 15 मीटर नीचे जाकर अटक गया इस कारण बड़ा हादसा टल गया।
अन्यथा लापरवाही और अनदेखी ऐसी थी कि कई लोगों की जान जा सकती थी ।