चनोली हादसा -संकरा मार्ग, पिकप वाहन और 15 सवारियां, इस लापरवाही नें मातम में बदला विवाह का जश्न पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा-: मनीआगर के पास छानी गांव की बारात गुरुवार को नगरखान के पास दौला गई थी। पिकप भार वाहन वापसी के दौरान चनोली के पास…

IMG 20181213 WA0025

अल्मोड़ा-: मनीआगर के पास छानी गांव की बारात गुरुवार को नगरखान के पास दौला गई थी। पिकप भार वाहन वापसी के दौरान चनोली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक बैंड टीम के सदस्य सहित तीन लोग काल कलवित हो गए।वाहन सड़क से उतरकर करीब 15 मीटर नीचे जाकर अटक गया इस कारण बड़ा हादसा टल गया। 

अन्यथा लापरवाही और अनदेखी ऐसी थी कि कई लोगों की जान जा सकती थी ।

 

भार वाहन के रूप में पास पिकप में 15 सवारियां लाई जा रही थीं। जिला आपदा नियंत्रण विभाग की जानकारी अनुसार रेस्क्यू कार्य पूरा हो गया है। एक अज्ञात बैंड वादक टीम के अलावा किशन राम व अमित की हादसे में मौत हो गई। 8 लोग बेस अस्पताल व एक जिला अस्पताल में भर्ती है। तीन का इलाज बाड़ेछीना में चल रहा हैं। बेस अस्पताल से एक मरीज को हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया है ।घटना के बाद विवाह का उत्सव मातम में बदल गया है ।प्रभावित घरों में चीख पुकार मची हुई है।।