दीपावली पर्व के चलते अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन, कल से लागू होगा नया नियम

अल्मोड़ा, 30 अक्टूबर 2021दीपावली पर्व के चलते अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में किया परिवर्तन किया गया है। कल से नया नियम लागू होगा और यह…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

अल्मोड़ा, 30 अक्टूबर 2021
दीपावली पर्व के चलते अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में किया परिवर्तन किया गया है। कल से नया नियम लागू होगा और यह 4 नवंबर तक जारी रहेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार भट्ट ने बताया कि दीपावली त्यौहार के दौरान बाजार में होने वाली भीड़ भाड़ के दृष्टिगत नगर की यातायात व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किये गये है। बताया कि यह परिवर्तन 31 अक्टूबर से 4 नवंबर ताक लागू रहेंगे।

ऐसे रहेगा रूट डाइवर्ट

हल्द्वानी से रानीखेत,बागेश्वर,पिथौरागढ़ जाने वाले भारी,हल्के वाहन बेस तिराहा-लोअर मालरोड-पाण्डेखोला होते हुए भेजे जायेंगे। वही रानीखेत,बागेश्वर, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले भारी,हल्के वाहन एनटीडी—धारानौला —कर्बला होते हुए जायेंगे।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा नगर आने वाले हल्के निजी और टैक्सी वाहन करबला से रघुनाथ सिटी मॉल तक आ पायेगें। लेकिन बाजार में प्रवेश करने के लिये वाहनों को बेस तिराहे टैक्सी स्टैंड तथा शिखर तिराहे तक आने के बाद नगर पालिका स्थित पार्किंग में वाहनों की पार्किंग करेगें। इसके बाद अपने गंतव्य को जाने के लिये शिखर तिराहा लक्ष्मेश्वर होते हुए आगे को जायेंगे।


सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले भारी वाहनो का अल्मोड़ा में प्रतिबन्धित रहेगा। वही एनटीडी अल्मोड़ा से शिखर तिराहे तक (एलआरशाह रोड) में चार पहिया वाहन नही आयेगें।

बाहर से आने वाली रोडवेज ओर केमू की बसे करबला तक ही आ सकेंगी। निजी वाहनों को मोटर साईकिलों को बहुद्देशीय भवन, नगर पालिका पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक की अवधि के दौरान शिखर से लक्ष्मेश्वर के बीच चौपहिया वाहनो को मार्ग के किनारे पार्क नही करना होगा। कल यानि 31 अक्टूबर को रविवार के दिन बाजार खुला रहने के कारण वन वे व्यवस्था में छूट प्रदान नहीं दी गयी है। कल भी वन वे व्यवस्था पूर्णतः लागू रहेगी।