KBC 16 के पहले करोड़पति बने चंद्र प्रकाश, क्या आप दे पाएंगे बिग बी द्वारा पूछे गए इस कठिन सवाल का जवाब

कौन बनेगा करोड़पति 16 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश ने अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले…

Chandra Prakash became the first crorepati of KBC 16, will you be able to answer this difficult question asked by Big B

कौन बनेगा करोड़पति 16 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश ने अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले क्विज शो में एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम हासिल कर ली है।

सोनी लिव ने केबीसी 16 का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन और दर्शक चंद्र की बड़ी जीत का जश्न मना रहे है।
अमिताभ बच्चन ने युवा प्रतियोगी से भूगोल का एक मुश्किल सवाल पूछा, जिसमें लिखा था, ‘किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं, बल्कि एक बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम शांति का निवास है। जिसमें विकल्प थे- ए) सोमालिया, बी) ओमान, सी) तंजानिया, डी) ब्रुनेई।’


प्रोमो में चंद्र प्रकाश एक करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देने के लिए हिम्मत और आत्मविश्वास दिखाया। केबीसी 16 के इतिहास में वे पहले करोड़पति बने। इस दौरान अमिताभ बच्चन खुशी से झूम उठे। उन्होंने चंद्र को गले लगाया और जीत की बधाई दी। केबीसी 16 के निर्माताओं द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए प्रोमो में लिखा है, ‘इंडिया चैलेंजर वीक के प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट चंद्र प्रकाश ने इस सीजन में 1 करोड़ जीते।’