अल्मोड़ा के पाण्डेखोला स्थित श्रीकृष्णा विद्यापीठ की चंद्र कनवाल ने जूनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया है। यह प्रतियोगिता 10 जून को नगरपालिका सभागार में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने आयोजित की थी।
चहुंमुखी प्रतिभा संपन्न हेलेन केलर का महिला सशक्तिकरण में योगदान विषय पर यह भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में श्रीकृष्णा विद्यापीठ की चंद्रा कनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चंद्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप गुरूरानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए चंद्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।